भारतीय किसान मोर्चा के नेताओं ने खरसिया धर्मजयगढ़ रेलवे ट्रेक पर यात्री ट्रेन चलाने ,सीएम को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़। खरसिया से धरमजयगढ़ रेलवे ट्रेक मार्ग 3 साल से बनकर तैयार है। वर्तमान में कोयला परिवहन किया जा रहा है।जबकि इसमें यात्रियों के लिए भी ट्रेन चलाए जाने की चर्चा शुरुआती दिनों से हुई थी। लेकिन समय बीतते ही इसे भुला दिया गया है ऐसे में भारतीय किसान मोर्चा के नेताओं ने राधेश्याम के नेतृत्व मे सीएम विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपे है। और पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग किए है।
आवेदन के माध्यय से बताया गया कि घरघोड़ा धर्मजयगढ़ से विगत 3 वर्षों से ट्रेन के द्वारा कोयला का परिवहन नियमित संचालित हो रहा है घरघोड़ा विकासखंड एवं धर्मजयगढ़ विकासखंड से ट्रेन हेतु बहुत पुरानी मांग है। यहां से ट्रेन पकड़ने के लिए रायगढ़ या खरसिया जाना पड़ता है जबकि यहां पर ट्रेन लाइन भी बिछ चुकी है एवम लगातार परिवहन भी हो रहा है।इन वस्तु स्थिति को लेकर भाजपा नेता राधेश्याम राठिया के नेतृत्व में भारतीय किसान मोर्चा के पदाधिकारी का प्रतिनिधि मंडल रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले और उक्त मांग को रखे। उन्होंने यह भी बताया की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को ट्रेन की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यात्री ट्रेन संचालित किया जाए जिससे इस क्षेत्र की जनता को एक बहु प्रतीक्षित सुविधा मिल सके। इस पर सीएम ने उन्हें आश्वासन भी दिया है