
रायगढ़ 22 जनवरी ।इसे लिखे जाने के अगले 24 घण्टो के अंदर रायगढ़ नगर निगम से भाजपा के पार्षद के लिए किसे टिकट मिली है उनके नाम सामने आना प्रारम्भ हो सकते हैं ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महापौर और पार्षद उम्मीदवारों के चयन के लिए आज दोपहर बाद भाजपा की जिला स्तरीय समिति की बैठक होगी ,जिसमें दावेदारों के नाम का पैनल बनाया जाएगा पर जोर यह भी रहेगा कि सिंगल नाम तय किये जायें और इस तरह जो सूची तैयार होगी उसे 23 जनवरी को संभागीय समिति की होने वाली बैठक के लिए भेजा जाएगा और प्रदेश स्तरीय समिति से अनुमोदन के पश्चात उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिए जाएंगे ।यही प्रक्रिया महापोर की टिकट के लिए भी अपनाई जाएगी ।महापौर के टिकट के दावेदारों का पैनल रायगढ़ में होनेवाली जिलास्तरीय समिति की बैठक में बनाया जाएगा




