छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी की संभावनाओं से इंकार नही : दीपक बैज पी सी सी अध्यक्ष

रायगढ़. आगामी 16 सितंबर को वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत रायगढ़ से वोटर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत करने आ रहे कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी वोटर चोरी की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके लिए उन्होंने सभी जिलों के कांग्रेस अध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में परीक्षण करें। कहीं न कहीं यहां पर भी वोट चोरी की सामने आ सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रारंभिक तौर पर कुछ तथ्य मिले हैं मगर हम पूरी तरह से पुख्ता करने के बाद ही इस मामले में मीडिया से बात करेंगे।
आगामी 16 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का रायगढ़ आगमन होने वाला है। वे रायगढ़ से वोटर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करेंगे और पद यात्रा करने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए जिला कांग्रेस की ओर से यहां जोरशोर के साथ तैयारी की जा रही है। इस बीच शनिवार को पीसीसी अध्यक्ष ने भी रायगढ़ आकर प्रदेश संगठन प्रभारी के आगमन की चल रही तैयारियों का जायजा लिया और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में वोट चोर अभियान को जन-जन तक पहुंचाना चाह रही है। इसकी तैयारियों को लेकर उन्होंने यहां बैठक ली और कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी सभी जिलों के कांग्रेस अध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में परीक्षण करें। कहीं न कहीं यहां पर भी वोट चोरी की सामने आ सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रारंभिक तौर पर कुछ तथ्य मिले हैं मगर हम पूरी तरह से पुख्ता करने के बाद ही इस मामले में मीडिया से बात करेंगे। सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी निशाला साधा और कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से सोशल मीडिया में एक पोस्टर लांच कर न्यूड पार्टी के नाम से बकायदा उनका नंबर दिया है, यह यहां की संस्कृति के लिए ठीक नहीं है। अब तक यहां चैन स्नेचिंग, लूट, डकैती, चाकूबाजी गैंगवार, महिला अत्याचार की खबरें सुन रहे थे। मगर अब छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार यहां न्यूड पार्टी की शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा है। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ की माता-बहनों का अपमान बताया और कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री और गृृहमंत्री को जनता से माफी मांगना चाहिये।
एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि मोदी गारंटी पर पूरे कर्मचारी हड़ताल पर हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों को मालूम चल गया है कि मोदी की गारंटी झुठी थी। स्वास्थ्य मंत्री की टिप्पणी पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर जा चुका है। ऐसे में कांग्रेस की चिंता छोड़कर उन्हें अपने विभाग की चिंता करनी चाहिये।



