रायगढ़

कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने शर्बत ,शीतल पेय वितरित किया

रायगढ़।नवतपा की भीषणगर्मी में , सेवा परमो धर्मः कोहृदय से स्वीकार कर महिला मंडल श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज की बहनों ने शुकवार ३१ मई के दिन एक दिवसीय निःशुल्क शरबतएवं जलवितरण सेवा कार्य पोस्ट आफिस के पास में किया.
इस सेवा कार्य का आरंभ डॉ. ऊर्जिता बेन दिव्याँगजी पटेल के शुभ हस्तों से संपन्न हुवा. सुबह १० बजे अतिथि विशेष डॉ. ऊर्जिताजी पटेल ने दीप प्रज्वलन कर शरबत एवं ठंडा पानी पाउच वितरण सेवा का आरंभ किया.
यह सेवा कार्य सुबह से अनवरत दोपहर १ बजे तक चलता रहा जिसमे ८०० ग्लास शरबत एवं २५० ठंडे पानी पाउच का वितरण किया गया साथ थी सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया.
नवतपा की प्रचंड गर्मी में सैकड़ो राहगीरों एवं पथिकों के कंठ तृप्त हुए, इस सेवा से समाज की बहनों में आत्मसंतुष्टि की भावना जागृत हुई. आगे आने वाले समय में भी सेवा कार्य के लिए सभी प्रतिबद्ध हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button