क्राईमरायगढ़

नौकरी लगाने का झांसा देकर ,तीन लाख की ठगी कर 6 माह से फरार झांसेबाज को पुलिस ने रायपुर में धर दबोचा,ठगी के रूपयों से खरीदी कार जप्त

रायगढ़ 26 जुलाई । सरकारी नोकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी कर लगभग छै माह से फरार चल रहे झांसेबाज को जूटमिल पुलिस ने रायपुर में धर दबोचा ।
प्राप्त विवरण के अनुसार
जूटमिल थानाक्षेत्र के बाजीराव महरापारा में रहने वाले मनोहर दास महंत द्वारा विगत 20 जनवरी 2024 को थाना जूटमिल में आरोपित रूपराज मानिकपुरी के विरूद्ध लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया था जिसके अनुसार वर्ष 2021 में उसके परिचित रूपराज मानिकपुरी द्वारा रायपुर मंत्रालय में नौकरी करना और मंत्रियों से अच्छी जान पहचान बताकर ₹3,00,000 में खाद्य विभाग में नौकरी लगा देने की बात बताया था । नौकरी के प्रलोभन में आकर रूपराज के कहने पर उसके और उसकी पत्नी सरिता मानिकपुरी के खाते में अपने जीजा और छोटी बहन के खाते से रुपए ट्रांसफर की थी और कई बार रूपराज मानिकपुरी को रायगढ़ में 10,000-5,000 रूपये भी दी थी । मनोहर महंत ने बताया कि उसे नौकरी के नाम पर रूपराज ₹3,00,000 लेकर केवल आवेदन का पावती दिया है, जब मनोहर अपने स्तर पर रायपुर जाकर पता किया तो रूपराज मानिकपुरी किसी मंत्रालय में कार्यरत नहीं है बल्कि उसने झूठा आश्वासन देकर धोखाधड़ी किया है । शिकायत जांच में गवाहों द्वारा रुपए भेजने और आरोपी रूपराज के खाते में रुपए ट्रांसफर होना पाए जाने से आरोपी पर थाना जूटमिल में अप.क्र. 39/2024 धारा 420 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । घटना के बाद से आरोपी फरार था । नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला द्वारा लंबित मामलों में थाना प्रभारी जूटमिल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिस पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा फरार आरोपी रूपराज मानिकपुरी और उसके संपर्क में रहने वालों पर मुखबीर लगाया गया । कल मुखबीर द्वारा आरोपी को रायपुर में देखना बताने पर तत्काल पुलिस टीम रायपुर आरोपी की पतासाजी के लिए दबिश दःया गया और आरोपी के मिलने पर हिरासत में लेकर रायगढ़ लाये । आरोपी ने पूछताछ पर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया और बताया कि उसने ठगी के रूपयों से एक सेंकड हैण्ड इंडिगो कार सीजी 04 केआर 1251 खरीदी है, जो एक्सीडेंट के बाद गैरेज में खड़ी है । *आरोपी रूपराज मानिकपुरी पिता सुद्धु दास मानिकपुरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम छांछी कसडोल थाना बलौदा बाजार जिला बलौदा बाजार हाल मुकाम अशोक नगर मारुति जिम के पास श्रीराम गडरिया का किराया मकान गुढ़ियारी जिला रायपुर* के मेमोरेंडम पर इंडिगो कार जप्त किया गया । आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button