मीडिया की विश्वसनीयता ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी : गणेश अग्रवाल,गौरवन्यूज डॉट कॉम का शानदार एक वर्ष का सफर
इक्कीसवीं सदी के भारत में कोई क्षेत्र ऐसा नहीं रहा है जिसमें चुनौतियां नहीं बढ़ी हो और लोक तंत्र का चौथा स्तंभ कहे जानेवाला मीडिया भी चुनौतियों से अछूता नहीं रहा है।
प्रिंट मीडिया के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और उसके बाद सोशल मीडिया ने मानो एक नई क्रांति ही ला दी है। जिसके कारण अब मीडिया का काफी विस्तार हो गया है । ऐसी स्थिति में केवल मीडिया की विश्वसनीयता ही ऐसी बुनियाद है जिस पर मीडिया ख्याति को बनाए रख सकती है। समाचारों की पोर्टल सेवा में गौरव न्यूज ने भी एक बरस में ही विश्वसनीयता की बुनियाद पर अपनी ख्याति की इमारत खड़ी की है।
पत्रकारिता के लिए अपना पूरा जीवन खपाने वाले वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय जी का नाम इस शहर के लिए पहचान का मोहताज नहीं है। वरिष्ठ पत्रकारों में स्वर्गीय गुरुदेव कश्यप स्वर्गीय अनुमान दास गुप्ता, स्वर्गीय सत्यनारायण बट्टी मार जी, स्वर्गीय वासुदेव मोदी,स्व दयाकिशन अग्रवाल आदि के साथ दशकों तक बेबाक कलम चलाने वाले अनिल पांडेय मीडिया जगत की धड़कन बने रहे। ये पत्रकारिता का वो दौर था जब साधनों संसाधनों का अभाव था इसके बावजूद पत्रकारिता में निरंतरता ,जीवंतता ,विश्वसिनीयता कायम थी उस दौर में पत्रकारिता एक मिशन थी । पत्रकारिता के दौर और बदलती टेक्नोलॉजी के साथ अनिल पाण्डेय ने भी अपनी राह बदली और प्रिंट मीडिया से वर्षों जुड़े रहने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अब डिजिटल मीडिया में भी अपने हाथ आजमाते हुए पुराने चावल के स्वाद का अहसास करा रहे हैं जोकि गौरव न्यूज पोर्टल में साफ -साफ दिखाई देता है।
गौरवन्यूज डॉट कॉम वेब पोर्टल के सफलता पूर्वक एक वर्ष पूरे होने पर पूरी टीम को हार्दिक बधाई।
गणेश अग्रवाल,वरिष्ठ पत्रकार