वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदकों को रायगढ़ जिले में दिया जा रहा नि:शुल्क प्रशिक्षण
रायगढ़, 25 फरवरी । वायुसेना अग्निवीर भर्ती में पंजीकृत आवेदकों को जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिले के सभी विकास खंड में स्थित युवा केंद्र के माध्यम से दी जा रही है।
विकास खंड रायगढ़ में यह प्रशिक्षण नटवर स्कूल रायगढ़ में संचालित की जा रही है, अब तक 200 आवेदकों द्वारा प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराया गया है। आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑन लाइन प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जा रही है। अत: पंजीकृत आवेदक विकास खंड में संपर्क प्रशिक्षण हेतु नाम जुड़वा सकते हैं। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ में सपंर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आवेदकों की लिखित परीक्षा के संबंध में 24 फरवरी 2024 को राज्य स्तरीय साप्ताहिक मॉक टेस्ट भी ली गई। जिला रायगढ़ के 100 से अधिक आवेदकों ने मॉक टेस्ट में भाग लिया।