रायगढ़

अशरफ हुसैन स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन संपन्न,अरुण इलेवन सांरगढ़ की टीम रही विजयी

रायगढ़- रायगढ़ जिले के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी रहे अशरफ हुसैन की स्मृति में पालीटेक्निक मैदान में भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ।युवाओं में लोकप्रिय रहे अशरफ हुसैन एक बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी थे,साथ ही चक्रधरनगर क्षेत्र की हर सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते थे।अच्छे खिलाड़ी होने की वजह से पूरे जिले में इनकी पहचान बन गई थी,हर नया क्रिकेट खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानने लगा था परंतु ईश्वर ने उन्हें जल्द ही अपने पास बुला लिया। उनके असमय चले जाने से पूरे जिले के खिलाड़ियों में साथ ही उनके मित्रों में शोक की लहर व्याप्त हो गई थी।एक खिलाड़ी कभी मरता नहीं वो खेल के मैदान में खिलाड़ियों के हृदय में हमेशा जिंदा रहता है।खिलाड़ियों की इसी भावना को जीवंत करने का बीड़ा उठाया मरहूम अशरफ के भजीते आफताब ने,अपने चाचा का लाडला आफताब ने अशरफ हुसैन की पुण्य स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया,इसके लिए आफताब ने जीर्ण हो गए पालीटेक्निक ग्राउंड को फिर से खेल के लायक बनाया ,इसी मैदान में इनके चाचा की टीम खेला करती थी,इस मैदान से उनका हृदय का जुड़ाव था,बड़ी प्रतियोगिता कराने का बीड़ा उठाने वाले आफताब के आगे बहुत सी चुनौतियां थी परन्तु अपने महरूम चाचा से आत्मीय जुड़ाव होने के कारण आफताब ने अपने चाचा से जुड़े उनके चाहने वालों से संपर्क किया,सभी ने एक स्वर में आफताब के निर्णय में साथ देने की बात की,फिर शुरू हुआ प्रथम वर्ष मरहूम अशरफ हुसैन मेमोरियल कप टूर्नामेंट कराने की तैयारी। ओम मिश्रा,संजय यादव,राजेश सिदार,जागेश साहू,संतोष देवांगन, शाहनवाज खान, सूर्या पांडे,लक्की ठाकुर,सैफ खान,मोना सिदार,आशीष यादव,देवेंद्र महापात्रे एवं चंद्रशेखर चौहान को साथ लेकर आयोजन समिति का निर्माण किया गया।

2 फरवरी से प्रारंभ इस प्रतियोगिता का समापन मैच आज अशरफ इलेवन रायगढ़ एवं अरुण एकादश सारंगढ़ के मध्य खेला गया,सारंगढ़ की टीम ने टास जीतकर प्रथम बल्लेबाजी का निर्णय लिया,12 ओवर के इस मैच में सारंगढ़ की टीम ने 86 रन बनाए,जिसके जवाब में रायगढ़ की टीम ने पूरे विकेट खोकर सिर्फ 81 रन ही बना पाए,5 रनों से सारंगढ़ को टीम ने जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया।आज फाइनल मैच में विजेता टीम को पुरुष्कृत करने अशरफ हुसैन की माता जी जैबुन निशा को मुख्य अतिथि बनाया गया था,साथ ही मंजुल दीक्षित,मनीष शर्मा,कुलदीप नरसिंह एवं बानू खूंटे भी अतिथि रहे।युवाओं में काफी लोकप्रिय रायगढ़ के रविनहुड के नाम से मशहूर मंजुल दीक्षित ने अपने उद्बोधन में अशरफ को याद करते हुए कहा की उसका असमय चले जाना हम सभी के लिए अत्यंत ही दुख का विषय है परंतु उसकी याद में आयोजित यह प्रतियोगिता अब हर वर्ष संपन्न होगी आने वाले वर्षों में हम इस आयोजन को और भी वृहद रूप से करेंगे।
भाजपा नेता मनीष शर्मा ने कहा की कुछ लोग इस धरा पर कम वक्त लेकर आते है,लेकिन अपने प्रकृति से सबको इतना प्रभावित कर देते है जिन्हे भुला पाना सम्भव नहीं हो पाता,अशरफ हुसैन भी ऐसी ही शख्सियत थी,आज उसकी स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता में उनके चाहने वालों की उमड़ी इस भीड़ इस बात की गवाही स्वतः दे रही है।मंच पर विराजित मां जैबून निशा के लिए भले ही आज का दिन कष्टकारी होगा पर मैं धन्य मानता हूं इस मां को जिन्होंने अपने संतानों को ऐसा संस्कार दिया जिससे ये लोग आज समाज सेवा के क्षेत्र में अपना सर्वस्व दे रहे है।बड़ा बेटा असलम हुसैन की पहचान जहां आज धार्मिक सौहाद्र के सबसे बड़े उदाहरण के रूप में होती है वहीं छोटे बेटे आशिक ने क्रिकेट के संरक्षण एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने में अपना पूरा समय लगा रखा है।मंझला बेटा अशरफ तो खिलाड़ी के रूप हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा।
युवाओं के बीच लोकप्रिय ,स्टेशन चौक की शान कुलदीप नरसिंह तो उद्बोधन दे ही नहीं पाए जैसे ही उन्होंने बोलना प्रारंभ किया उनका गला भर आया, रुंदे गले से अपने मामा अशरफ के लिए वो केवल यही बोल पाए की आप हम सभी के दिलों में हमेशा जिंदा रहोगे।आपके लिए मैं अगर कुछ कर पाया तो यह मेरा सौभाग्य होगा।
युवा संकल्प के जिलाध्यक्ष समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले बानू खूंटे ने अशरफ हुसैन की तुलना एक ब्रिज से की जैसे एक पुल नदियों की दो तटों को आपस में जोड़ता है वैसे ही अशरफ हुसैन चक्रधरनगर को शहर से जोड़ता था,जो काम चक्रधरनगर पूल करता है वही काम हमारे अशरफ भाईजान किया करते थे।


मुख्य ट्राफी देने के पहले आयोजन समिति ने कई प्रकार के इनामों की घोसणा की जैसे की फाइनल मैच के मैन आफ द मैच बाबा जो की सारंगढ़ की टीम से थे उन्हें दिया गया,वहीं मैन आफ द सीरीज आशीष सोनी को दिया गया को भी इसी टीम के खिलाड़ी है,उन्होंने पूरी सीरीज में 102 रन बनाए थे साथ ही विरोधी टीमों के 9 खिलाड़ियों को आउट किया था।बेस्ट दर्शक का इनाम अंकुर चिंटू शाह को मिला,बेस्ट अनुशासित टीम तपेश इलेवन उड़ीसा को मिला,बेस्ट कैच आशीष सोनी,बेस्ट फिल्डर डब्बू शर्मा,बेस्ट बैट्समैन विश्वास,बेस्ट कीपर मनीष सिंह,बेस्ट बालर दीपक सिंह को कप देकर सम्मानित किया गया।उपविजेता रही अशरफ हुसैन की टीम को 31000 रुपए एवम कप देकर सम्मानित किया गया वही,प्रथम पुरस्कार के रूप में 51000 रुपए नगद एवं बिग ट्राफी देकर विजेता टीम को भेंट की गई। पूरे श्रृंखला के दौरान सूर्या पांडेय, महेश दधीचि, चन्द्रेश यादव, डब्बू शर्मा, सचिन मिश्रा, चन्द्रेशेखर चौहान,रोशन देवांगन,आलोक रंजन ने अंपायरिंग की।रोशन चंद्रा,बिनोद महेशएवं निक्की गुप्ता ने कमेंट्री की जवाबदारी निभाई वहीं शरद सिदार ने पूरे समय स्कोरर का काम किया।आतिथ्य स्वागत उद्बोधन आशिक हुसैन ने दिया वही आभार प्रदर्शन लोकेश साहू ने किया।आयोजन के सफल पूर्वक संचालन के लिए असलम हुसैन, आशिक हुसैन, निक्की गुप्ता, सचिन मिश्रा , देव यादव, विकास पांडेय, ने लगातार प्रयास किया वहीं इन्होंने मार्गदर्शक की भूमिका निभाकर इस आयोजन को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button