रायगढ़छत्तीसगढ़

जय व्यापार पैनल के प्रत्यासी भरत लाल बलेचा ने खरसिया में व्यापारियों से किया संवाद मांगा आशीर्वाद,रायगढ़ भी व्यापार का बड़ा केंद्र बनेगा – संतोष अग्रवाल

रायगढ़ – जय व्यापार पैनल के मार्ग दर्शक संतोष अग्रवाल के मार्ग दर्शन में जय व्यापार पैनल प्रत्यासी भरत लाल बलेचा ने चुनाव प्रचार का आरंभ कर दिया है। प्रचार के पहले दिन रायगढ़ के कोतरा रोड में व्यापारियों के दुकानों पर जाकर जय व्यापार पैनल के अधिकृत प्रत्याशी भरत लाल बलेचा के लिए वोट डालने की अपील की गई। प्रचार प्रसार के क्रम को आगे बढ़ाते हुए जय व्यापार की टीम खरसिया पहुंची।
जय व्यापार पैनल प्रदेश के
पदाधिकारी रायगढ़ जिला के दौरे पर हैं।

बता दें कि आज जय व्यापार पैनल की टीम खरसिया नगर में
प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे।
इस दौरान लायंस क्लब भवन में व्यापारियों की बैठक आहुत की गई जिसमें खरसिया नगर के उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक – एक कर अपनी बात जय व्यापार पैनल के प्रदेश से आए पदाधिकारियो के समक्ष रखी।

 चुनाव प्रचार में खरसिया पहुंचे जय व्यापार पैनल की टीम ने वहां के सभी व्यापारी बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले का पहले हर छोटे छोटे कार्यों को लेकर परेशान हुआ करते थे और अब की स्थिति में व्यापारी अपनी कोई समस्या को बड़े आसानी के साथ हल कर
पाने में सक्षम हो गया है।

खरसिया में आयोजित जय व्यापार पैनल के व्यापारियों की बैठक में जय व्यापार पैनल के पदाधिकारी शंकर बजाज ने कहा आज प्रदेश में अमर पारवानी के नेतृत्व में व्यापारियों की आवाज बुलंद हो रही है व्यापार में मजबूती के साथ ही बदलाव भी
हो रहा है और व्यापारियों की उन्नति भी देखी जा रही है।

संतोष अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में कोई भी व्यापारी बंधु छोटे से छोटा व्यापारी और बड़े से बड़े व्यापारियों को व्यापार में आने वाली समस्याओं का निदान अमर पारवानी ने कर दिखाया है। अमर पारवानी के नेतृत्व में कई बड़े कार्यों की रूप रेखा बनाई जा चुकी है। इसमें प्रमुख रूप से होल सेल कोरिडोर भी शामिल हैं। आने वाले दिनों में रायगढ़ भी एक बड़ा व्यापार के केंद्र बनेगा इसमें कोई दो राय नहीं हैं।
मंत्री पद के अधिकृत प्रत्याशी भरत लाल बलेचा ने कहा कि प्रत्याशी हु, आपका आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो व्यापारी का हर संभव मदत करूंगा। वहीं गोपी सिंह ठाकुर ने अपने जिला अध्यक्ष के कार्यकाल में व्यापारी हित में किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर खरसिया नगर से व्यापारिक संगठनों और इकाइयों सहित जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही है। चुनाव को लेकर जोर- शोर से तैयारी चल रही है इस अवसर पर जय व्यापार पैनल के  पैनल के सदस्यगण एवं व्यापारिक संगठनों सहित प्रदेश के इकाईयों के पदाधिकारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने व्यापारिक विकास, संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की गई।

खरसिया के वरिष्ठों ने रखे अपने विचार

जय व्यापार पैनल के वरिष्ठ सदस्यों ने संगठन के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान, व्यापार को सरल और सुगम बनाने के लिए किए जा रहे. प्रदेश से आए  व्यापारिक प्रतिनिधियों ने जय व्यापार पैनल की कार्यशैली की सराहना की और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अपने समर्थन का संकल्प लिया।

वक्ताओं ने व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा और सरकार से आवश्यक नीतिगत बदलावों की मांग करने की दिशा में संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
खरसिया सहित जिले के व्यापारियों में जय व्यापार पैनल को खासा उत्साह और भारी जोश देखने को मिल रहा है।

खरसिया नगर में जय व्यापार पैनल
की बैठक में नटवर अग्रवाल, अमित चंदवानी, युगल किशोर  रावलानी, जय प्रकाश अग्रवाल, शिव अग्रवाल,
राम नारायण सोनी सेंटी, महेश छपारिया, सुनील शर्मा,
राजेश अग्रवाल (घनशु) दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अशोक चंदवानी, अमित चंदवानी, नरेश चंदवानी, गिरधर गुप्ता से आशीर्वाद लिया। इस दौरान जय व्यापार पैनल के प्रमुख मार्गदर्शक संतोष अग्रवाल, रामनिवास मोड़ा, प्रमोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, गोपी सिंह ठाकुर, महेश जेठानी, किशोर तलरेजा , मनीष उदासी, मनोहर छाबड़ा, विमल अग्रवाल, अभिलाष कछवाहा, अनिल कटियार, उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button